views
छोटीसादड़ी। समाज की उन्नति के लिए आपसी सहयोग संवेदनशीलता व एक दूसरे के सुख दुख मे सहभागी बनना आवश्यक हैं। भारतीय संस्कृति के व्यापक प्रचार प्रसार से ही शांति की कल्पना की जा सकती हैं। यह बात आज अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा के नेतृत्व में दशनाम गोस्वामी चेतना मंच द्वारा आयोजित भगवान दत्तात्रेय जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सचिव रमेश भारती गोस्वामी मोरवन ने कही। दत्तात्रेय के पूजन आरती के पश्चात गुरु दत्तात्रेय अवतार पर तुलसी गिरि सुवाखेडा द्वारा प्रकाश डाला गया। धर्मशाला समिति अध्यक्ष जगदीश वन ऊंचेड, कोषाध्यक्ष कैलाश गिरि छोटीसादड़ी, सचिव गोविंद गिरि अल्हेड द्वारा स्थल क्रय व दानदाताओं द्वारा घोषणा व बैंक खाते के बारे मे विचार प्रकट किए। जिलाध्यक्ष रमेश गिरि, पूर्व पार्षद जावद द्वारा मौजूद समाजजनों से सामाजिक गतिविधियों में सक्रियता व मजबूत संगठन के लिए विचार रखने का आग्रह किया। समाज लोगों ने अपने विचार रखे। धर्मशाला के लिए दानराशि की घोषणा की गई। युवा अध्यक्ष हितेश गिरि व संगठन मंत्री महेश गिरि कराडिया द्वारा गोस्वामी चेतना समाचार एवं जिले में की जा रही ऑनलाइन जनगणना के लिए युवाओं को आगे आने का आग्रह किया। आयोजन का संचालन जिला सचिव समरथ गिरि कडीखुर्द द्वारा किया गया।