views
छोटीसादड़ी। सहकारीता मंत्री उदयलाल आंजना की अनुशंसा पर छोटीसादड़ी नगर एवं ब्लॉक युवा कांग्रेस की कार्यकारणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना ने बताया कि छोटीसादड़ी नगर एवं ब्लॉक युवा कांग्रेस की कार्यकारणी के गठन की प्रक्रिया चल रही थी। सभी क्षेत्रो के अध्यक्ष सहित सम्पुर्ण कार्यकारणी का गठन कर दिया गया है। छोटीसादड़ी नगर अध्यक्ष पद पर सुमित चपलोत, नगर संयोजक हरिश टेलर, नगर उपाध्यक्ष अजय शर्मा, महासचिव कमलेश पाटीदार, खुमेश रेगर, जतिन सोनी, सुरेश जटिया, सचिव शरीफ शाह, दर्शन नागोरी, नुरूददीन बोहरा, प्रतीक बंड़ी एवं मीडिया संयोजक भैरू जायसवाल का मनोनयन किया गया। छोटीसादड़ी ब्लॉक अध्यक्ष पद पर अनिल धाकड़, ब्लॉक संयोजक मुकेश जाट जलोदिया केलुखेड़ा, ब्लॉक उपाध्यक्ष कमलेश पाटीदार सेमरडा, महासचिव राधेश्याम मीणा ढावता, युवराज गुर्जर सेमरथली, पंकज टांक जाखमिया, सचिव बाबुलाल जणवा गोठडा, शंकरलाल मीणा पीलीखेड़ा, राहुल कुमावत नाराणी एवं मीडिया संयोजक गौरव शर्मा बरेखन का मनोनयन किया गया।