views
छोटीसादड़ी। ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्तियों के नाम नगर पालिका चुनाव के दौरान नगर में नहीं जोड़ने की मांग को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने राज्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में नगर पालिका मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। अभी हाल ही में पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं और उन मतदाताओं ने वहां मतदान किया है। लेकिन हमें ज्ञात हुआ कि पंचायत चुनाव ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले निवासियों के नाम छोटीसादड़ी मतदाता सूची में जोड़े जाने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि एक माह पूर्व ही पंचायत राज चुनाव में कई लोगों ने मतदान किया है। भाजपा पदाधिकारियों ने सभी बीएलओ प्रगणक को निर्देशित कर ऐसे नामों को नहीं जोड़ने की मांग की है। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष रामचंद्र माली, कोषाध्यक्ष दिनेश कासमा, महामंत्री अजीत दुग्गड, विजय सिंह पाटीदार, देवीलाल कुमावत, पूर्व पार्षद सुमित शर्मा, पंकज सोनी, सुभाष पाटीदार, मोती लाल जणवा आदि मौजूद रहे।