views
छोटीसादड़ी। भंवरमाता रोड स्थित पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज को आवंटित भूमि पर ओमप्रकाश पालीवाल की अध्यक्षता एंव अर्जुन लाल टेलर के मुख्य आतिथ्य में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आवंटित भूमि पर चारदीवारी निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों पर चर्चा की गई। समाज के सचिव कमलेश टेलर ने बताया की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज के प्रत्येक घर से दो हजार रुपये की राशि एकत्रित करने का निर्णय लिया गया। निर्माण कार्य के लिए अलग समिति का गठन किया गया। निर्माण समिति अध्यक्ष ब्रह्मदेव पंवार को बनाया गया। सचिव रमेशचंद्र टेलर व कोषाध्यक्ष पद पर गोपाल लाल टेलर को नियुक्त किया गया। इस तरह 15 सदस्यों की कार्यकारिणी गठित की गई। इस अवसर पर कन्हैयालाल, रमेशचंद्र, प्रह्लाद ,रामगोपाल, अशोक कुमार, गुणवंत ,रमेश सोलंकी,भोलाराम, महेश, अजय, रमेश चंद्र, नरेन्द्र, मुकेश, गिरिराज,उमेश कुमार आदि मौजूद थे।