views
सीधा सवाल।रेवदर। ग्राम पंचायत रेवदर के राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में जीवन सारथी संस्थान द्वारा माँ सावित्री बाई फुले के जन्मजयंती अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष बलवन्त मेघवाल ने बताया की सामाजिक क्रांति के अग्रदूत और बालिका शिक्षा, और दलित उत्थान के लिए हमेशा संघर्षरत सावित्री बाई फुले के जयंती पर आयोजित संगोष्ठी में क्षेत्र के शिक्षाविदों, पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों, राजनीतिक दलों के लोगो ने प्रत्यक्ष रूप से भाग लिया। संगोष्ठी कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम माँ सावित्री बाई फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ववलित कर किया गया। संगोष्ठी में सरपँच अजबाराम चौधरी ने कहा कि देश मे विपरीत हालातो में फुले का संघर्ष आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है, वही राजकीय महाविद्यालय रेवदर के प्राचार्य गोविंद नैनिवाल, विष्णु शर्मा, अध्यापक हितेश सैनी, दिनेश चेरवाल, समाजसेवी हर्षुल अग्रवाल ने संगोष्ठी में अपने विचार प्रकट किए। वही संगोष्ठी में वार्ड मेम्बर गोदाराम चौधरी, लाखाराम चौधरी, नटवर खंडेलवाल, देवाराम पुरोहित, एनएसयूआई के मेघवाल, भरत मेघवाल, राकेश अग्रवाल, जोराराम, विक्रम कुमार, मनीष, उदय पटेल, जोराराम कोली, सेलवाडा उपसरपंच डूंगर सिंह देवड़ा, भलाराम सांचौर, मुकेश मेघवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।