2289
views
views
छोटीसादड़ी। वरिष्ठ नागरिक मंच की स्थानीय शाखा के पदाधिकारियों ने दूरदराज के छायण खुर्द,छायण कलां,कल्याण पुरा,नया खेड़ा आदि छोटे-छोटे गांवों और झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद वनवासियों में कुल 50 कंबल वितरित किए। सचिव बाबू राव मराठा ने बताया कि जरूरतमंदों के चेहरों पर कंबल पाने की खुशी और धन्यवाद के भाव साफ दिखाई पड़ रहे थे। इस दौरान डॉ बृजेश पर्याणी, संरक्षक भूरालाल साहू, राजमल मुरड़िया,अध्यक्ष अमृत लाल नाहर,सचिव बाबू राव मराठा के साथ किशोर मीणा, बापू लाल मीणा आदि ग्रामीणों ने सहयोग किया।