views
छोटीसादड़ी। नेशनल हाईवे 113 पर स्थित रामदेव जी परिसर में सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर जटिया समाज की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति द्वारा विभिन्न व्यवस्थाओं की कार्यकारिणी का गठन किया गया। और आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। वही, कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना के अनुसार वर वधु-पक्ष के परिजनों से कम व सीमित संख्या में शामिल होने की अपील की गई। बैठक के दौरान सामूहिक विवाह सम्मेलन 16 फरवरी होगा। बैठक के दौरान अलग-अलग समितियों का गठन कर विचार कई विषयों पर विचार विमर्श भी किया गया। इस दौरान सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष सुरेश चंद्र रमंडवार, सचिव हरलाल अकोदिया, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल जटिया सियाखेड़ी, संरक्षक कन्हैयालाल रमंडवार, समिति सदस्य घीसालाल, मोहनलाल, प्रेमचंद्र, बाबूलाल, चुन्नी लाल, राम लाल, छोगाराम, गोपीलाल, अमृत राम, गोपीलाल, अमृतराम, मदनलाल, खेमराज, सुरेश बड़ोदिया, कारुलाल जटिया आदि मौजूद थे।