प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - बसेड़ा में आंजना समाज की हुई प्रतियोगिता, वॉलीबॉल में मरजीवी की टीम रही विजेता
3885
views
views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के बसेड़ा गाँव मे वॉलीबॉल और कब्बडी का एक दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि उपप्रधान विक्रम आंजना रहे। अध्यक्षता समाजसेवी गोर्वधनलाल आंजना ने की। विशिष्ट अतिथि जगदीश आंजना, भेरूलाल, गोपाल, मदन, भरत, जसराज, बहादुर, विजय रहे। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में मरजीवी की टीम विजेता रही और अचलपुरा की टीम उपविजेता रही। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अर्पित आंजना मरजीवी रहे। कब्बडी में बसेड़ा टीम विजेता रही।उपविजेता मरजीवी रही। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रिंस आंजना बसेड़ा रहे। इस दौरान ललित, लालसिंह, अंकुश, अरुण, अनिकेत, आकाश, दीपक, कुलदीप, विपिन, विनोद, विक्रम, जसपाल, प्रवीण, अखिलेश, सचिन, अजय, गौरव, तनिश, पुष्कर, अर्पित, अनुज, विकास, सचिन, अभिषेक, चंद्रेश और ग्रामवासी मौजूद रहे।