views
तखतगढ़ |सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने सोमवार को तखतगढ कस्बे का दौरा किया। जहां पर विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा बताई गई जनसमस्याओं को सुना व उनके निवारण हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।इसी जनसुनवाई के दौरान 09 दिसम्बर रात्रि खेडावास में हीरालाल देवाजी कुमावत के घर बन्द मकान का ताला तोडकर अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की इस घटना में चोर 15 लाख के सोने व चांदी के जेवरात व 5000 नकद चुरा कर ले जाने की घटना के बारें में आमजनों द्वारा विधायक को अवगत करवाया। जिस पर विधायक कुमावत ने चोरी की वारदात का घटना स्थल पर जाकर मौका मुआयना किया तथा पुलिस उपअधीक्षक रजत विश्नोई व तखतगढ थाना प्रभारी राजेन्द्र चैधरी से फोन पर वार्ता कर क्षेत्र में हो रहे चोरियों की वारदात पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये। पिछले दिनों तखतगढ कुन्देश्वर महादेव मन्दिर में, वीसाराम घांची के घर ताले तोडकर चोरों की वारदात हुई व बांकली, भाचुन्दा, पावा, चाणोद, सुमेरपुर, बिठिया व कई गांवो में रात्रि में चोरो द्वारा कई मकानों के ताले तोडकर चोरियों की वारदाते हुई है। कई मोटरसाईकिले भी चोरी हुई है। लगातार चोरियों की वारदात बढने से जनता में भय का माहौल है। आमजनांे द्वारा चोरियों की वारदातों पर रोक लगाने, व रात्रि गश्त बढाने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त विधायक कुमावत ने तखतगढ में मूलाराम कुमावत के स्वर्गवास होने पर बैठक में भाग लिया। तथा खेडावास, चक्की गली, बन्दारा जाव, नाग चैक, खारचीयावास में आमजन व कार्यकर्ताओं से मिलकर जनसमस्याओं को सुना व उनके निराकरण हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।इस अवसर पर तखतगढ मंडल अध्यक्ष मनोज नामा, पूर्व मंडल अध्यक्ष गणपत सोमपुरा, पूनम सिंह परमार जिला मंत्री, रामसिंह कुम्बावत, दिनेश कुमावत, ललित रांकावत, यशपाल रावल, वक्ताराम देवासी, चिमन देवासी, भीखाराम घांची व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।