2436
views
views
छोटीसादड़ी। ईटों का तालाब क्षेत्र में मंगलवार को गोकुल बावजी हरमरा की रेल पर संचालित मां बाड़ी केंद्र पर पोषाहार कीट वितरण किया गया। शिक्षा सहयोगी नारायण तेजावत ने बताया एसडब्ल्यूसीएच परियोजना द्वारा संचालित मां बाड़ी केंद्रों पर नामांकित विद्यार्थियों को पूरक पोषण उपलब्ध कराया जिसमें स्कूल बैग, जूते, मोजे, टाई, नमक, चावल, हल्दी, तेल, जीरा, आटा, साबुन, पोया, बिस्किट, राई आदि वितरण की गई। इस दौरान परियोजना अधिकारी जीवन शर्मा, उपसरपंच जीतमल मीणा, मां बाड़ी केंद्र संचालन शिक्षा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण मीणा एवं केंद्र पर नाम अंकित विद्यार्थियों के अभिभावक मौजूद थे।