views
तखतगढ। राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी नगरीय निकाय आम चुनाव की तिथि की घोषणा-मंगलवार को कर दी। साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही तखतगढ- नगर पालिका की टीम ने नगर पालिका क्षेत्र में लगाए गए राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाया गया। अधिशासी अधिकारी ओम प्रकाश दाधीच ने बताया कि नगर पालिका चुनाव की आचार संहिता लगते ही नगर पालिका प्रशासन ने नगर के मुख्य चौराहे सहित अन्य जगह पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर और होर्डिंग्स हटाए गए हैं। सफाई निरीक्षक मुकेश कुमार व पालिका कार्मिक में होर्डिग बैनर हटाने व आदर्श आचार संहिता के पालन की जा रही है
आचार संहिता लागू
प्रदेश के 90निकायो में आम चुनाव कार्यक्रम घोषित किया आचार सहिता लागू हो गई है |घोषित कार्यक्रम के तहत 28जनवरी को मतदान ,अध्यक्ष पद के लिए 7फरवरी को मतदान ,उपाध्यक्ष के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा |इस बार तखतगढ नगर पालिका में 25वार्ड सदस्यो के चुनाव होगें ,गत 20वार्ड थे |5वार्ड बढे है |