6468
views
views
छोटीसादड़ी। मांगीलाल डांगी छोटीसादड़ी के नए सीआई होंगे। थानाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह का जोधपुर डीवाईएसपी पद पर तबादला हुआ है। पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण की जारी की गई सूची में छोटीसादड़ी के थानाधिकारी रविंद्र प्रताप को जोधपुर डीवाईएसपी पद पर लगाया गया। प्रतापगढ़ जिले के रठाजना थानाधिकारी मांगीलाल डांगी को रविंद्र प्रताप के स्थान पर छोटीसादड़ी थाना अधिकारी पद पर लगाया गया। नए थानाधिकारी डांगी छोटीसादड़ी पुलिस थाने में पदभार ग्रहण करेंगे।