2856
views
views
छोटीसादड़ी। पुलिस विभाग में सीआई पद पर पदोन्नति के बाद छोटीसादड़ी थाने से स्थानांतरण पर तत्कालीन सीआई रविंद्र प्रताप सिंह को पुलिसकर्मियों, जनप्रतिनिधि, आमजन द्वारा विदाई दी गई। बुधवार को पुलिस थाने में आयोजित विदाई समारोह में मौजूद लोगों ने डीवाईएसपी पद पदोन्नति पर सीआई रविंद्र प्रताप सिंह को बधाई देते साफा व पुष्पहार पहना कर विदाई दी। सीआई का पुलिस थाने से डीजे ओर ढोल की थाप पर घोड़े पर बिठाकर विदाई दी गई। इस दौरान डीवाईएसपी परबत सिंह, एसआई देवीलाल खटीक, पीसीसी सदस्य अमृतलाल बंडी, कांतिलाल दक, सामाजिक न्याय श्यामसिंह सालवी, पुलिसकर्मी व जनप्रतिनिधि सहित मीडियाकर्मी मौजूद थे।