2730
views
views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के ग्राम हड़मतिया जागीर गांव में चिकित्सा विभाग की टीम ने कोरोना जांच के लिए लोगों के सेम्पलिंग ली गई। ग्रामीण प्रहलाद जणवा ने बताया चिकित्सा टीम ने कोरोना की जांच के लिए 52 सेम्पल लिए गए। छोटीसादडी व बंबोरी की चिकित्सा टीम ने हडमतिया जागीर गांव में हनुमान मंदिर पर तलाई के पास केम्प लगाकर सेम्पलिंग ली। ग्रामीणों के साथ-साथ बच्चों ने भी कोरोना जांच करवाई गई।