views
छोटीसादड़ी। गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा का बीएड प्रथम वर्ष का प्रमोट परिणाम जल्द जारी करवाने की मांग को लेकर बीएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा मंत्री, सहकारिता मंत्री, कुलपति गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के नाम एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा व नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान के सभी विश्वविद्यालय में बीएड प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। यदि परिणाम समय पर जारी नहीं होता है, तो बीएड प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ज्ञापन में बताया कि गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के बीएड प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम 30 जनवरी से पूर्व जारी नहीं होने पर छात्रवृत्ति के आवेदन नहीं कर पाएंगे। और रीट में भी आवेदन नहीं कर पाएंगे। विद्यार्थियों ने गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के बीएड प्रथम वर्ष के प्रमोट परीक्षा परिणाम जल्द जारी करवाने की मांग की गई है।