2730
views
views
अरनोद। पुलिस थाना अरनोद में गुरूवार को नए थानाधिकारी रविन्द्र सिंह चौधरी ने थानाधिकारी का पदभार ग्रहण किया। रविन्द्र सिंह ने पुलिस लाइन प्रतापगढ़ से निरीक्षक के पद से स्थानांतरित होकर अरनोद थानाधिकारी के पद पर लगाए गए हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद थानाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। साथ ही थाने का निरीक्षण कर कहा कि कानूनन अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। अगर कोई व्यक्ति कानून तोड़ता है,तो उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस का कार्य आमजन को परेशान करना नहीं है। किसी भी तरह के गैर कानूनी कार्य की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। अफवाहों से सावधान रहें एवं बाहरी व्यक्तियों को सरंक्षण नहीं दें।