views
छोटीसादड़ी। स्टेट हाईवे 15 पर नाराणी गांव से होकर गुजर रहे रोड को राज्य सरकार द्वारा 43 लाख की लागत से सीसी सड़क बनाने की स्वीकृति के बाद एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा के नेतृत्व में प्रशासन ने रोड की भूमि से आबादी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के बाद लोक निर्माण विभाग की देख रेख में सीसी सड़क निर्माण करवाने का कार्य शुरू कर दिया है। लेकिन पुराने रोड पर ही निर्माण कार्य किए जाने, पेयजलापूर्ति टंकी से जुड़ी पाइपलाइन तोड़े जाने के साथ ही प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाते समय पक्के मकान जो तोड़े गए हैं, उनका उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर नाराणी गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा को ज्ञापन देकर ठेकेदार द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य को पुराना रोड की खुदाई करवाकर गुणवत्तापूर्ण सीसी सड़क और नालियां निर्माण करवाने की मांग की है। ताकि बारिश का पानी ओर गांव का पानी रोड़ पर जमा ना हो। और आवागमन में परेशानियां ना उठाना पड़े।
इनका कहना है
जब आठ इंची सीसी सड़क निर्माण के लिए नीचे अच्छा बेस मिल रहा है,तो क्यो नया बेस तैयार करे। खुदाई की जरूरत नही है। खुदाई करवाकर फिजूल खर्ची क्यो बढाई जाए।मकानो की ऊँचाई भी है। मकानों से निकलने वाला पानी ओर सड़क का पानी सरलता से नालियों में निकल जायेगा।
दयाराम मीणा, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी विभाग छोटीसादड़ी