views
छोटीसादडी। समीपस्थ ग्राम पंचायत रमावली में जैन समाज द्वारा पारसनाथ मंदिर पर वार्षिक ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किए गए। दिलीप बंडी एवं संजय मेहता ने बताया कि पारसनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव पोष दशमी के पावन पर्व पर प्रात: काल शुभ वेला में परमात्मा का प्रक्षाल एवं पूजन किया गया। तत्पश्चात स्नात्र पुजा पढ़ाई गई। स्नात्र पूजा के पश्चात परमात्मा के शिखर पर लाभार्थी प्रेमचंद मनीष मेहता परिवार द्वारा मंत्रोच्चार के साथ ध्वजा चढ़ाई गई। प्रभु पारसनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत प्रभु से क्षेत्र में अच्छी खुशाली एवं मानव जीवन के लिए प्रार्थना की गई। वही श्यामलाल खिमेसरा द्वारा स्वामीवत्सल का आयोजन किया गया। इस दौरान छोटीसादड़ी श्री संघ अध्यक्ष गुणवंत लाल बंडी, रंभावली पारसनाथ ट्रस्ट अध्यक्ष पारसमल लसोड़, परशुराम संगठन जिला अध्यक्ष योगेंद्र औदीच्य, कांतिलाल दक, सुशील चौधरी, विमल वया, संजय मारू, मथुरा लाल मेहता, शैलेंद्र जैन, सुरेश मेहता आदि मौजूद थे।