views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के दूरदराज के क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंदों को कंबल वितरण कार्य जारी रखते हुए वरिष्ठ नागरिक मंच ने बिलिया, देवली, कंवर चौकी, ऊदपुरा, नया खेड़ा आदि गांवों की झोपड़ियों में जाकर अलाव तापते बुजुर्गों को कुल 50 कंबल वितरित किये। बदले में उन्होंने हाथ जोड़कर आभार जताया। सचिव बाबूराव मराठा ने बताया कि अपनी अंधेरी कुटिया मे अलाव तापती अकेली बेठी एक बुजुर्ग मां ने यह कहते हुए कंबल लेने से मना कर दिया कि, "मेरे पास पैसे नहीं हैं। मुझे कंबल नहीं लेना।" इस पर जब उसे बताया गया कि यह निशुल्क दी जा रही है, तो बूढ़ी दादी ने दोनों हाथ उठाकर हमें आशीर्वाद दिया। इस अमूल्य आशीर्वाद के लाभार्थी रहे मंच के संरक्षक भूरालाल साहू ,अध्यक्ष अमृतलाल नाहर, सचिव बाबूराव मराठा, उपाध्यक्ष वीरेंद्र ओदिच्य, कोषाध्यक्ष पुखराज डूंगरवाल, डॉ. बृजेश पर्यानी के साथ ग्रामीण चंपालाल साहू, विनोद कुमार नवलखा आदि ने सहयोग किया।