views
छोटीसादड़ी। भाणुजा में समस्त ग्रामवासियो द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरूआत बालिकाओं ने राष्टगान के साथ शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में अध्यक्षता चितौड़गढ़ कलेक्टर केके शर्मा ने की। शिविर में 111 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया। रक्तदाता युवा वाहिनी के प्रहलाद जणवा ने बताया कि रक्तदाता युवा वाहिनी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 111 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर में महिलाओं और युवाओं ने भी रक्तदान किया। इस दौरान डॉ.सुरेश, कैलाश, राजेंद्र अक्षय, प्रमोद,चन्दर प्रकाश, भावेश, किशन, विजय,नरेंद्र की टीम मौजूद रही। रक्तदाता युवावाहिनी सदस्य रामनारायण जणवा व मांगीलाल मालवीया ने बताया कि कलेक्टर केके शर्मा ने सभी रक्तवीरों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। वही, शिविर में मुकेश जणवा, श्याम जणवा, नारायण जणवा, राजु, विशाल, सोहन सेन, सुरेश सेन ने सहयोग किया।