3528
views
views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के बंबोरी गांव में पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ठाकुर लोकेन्दर सिंह की दुसरी पुण्यतिथि पर रक्तदाता युवा वाहिनी के तत्वावधान में मकर संक्रांति रक्तदान शिविर में 116 युनिट रक्तदान हुआ। उदयपुर की टीम महाराणा भोपाल अस्पताल द्वारा रक्त संग्रह किया गया। डॉ दानेश जहीर,भावेश खटीक, अनिल शर्मा, विजय सिंह मौजूद रहे। शिविर में दो जोडो ने भी रक्तदान किया। इस दौरान रमेश गोपावत,प्रहलाद जणवा लोकेश जणवा,महीवर्धन सिंह, श्याम सिंह, लक्ष्मीनारायण,बगदीराम जणवा,किशन जणवा,पुरण देवडा,पुरुषोत्तम सोनी,रमेश आमेटा,राजु मंदारा,मुकेश आमेटा,नंदकिशोर आदि ने सहयोग किया।