10353
views
views
छोटीसादड़ी
छोटीसादड़ी। नगर पालिका चुनाव में नामांकन के बाद शनिवार को आवेदन पत्रों की जांच के दौरान दो वार्डो में कांग्रेस प्रत्याशी निविरोध निर्वाचित हुए हैं। निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने बताया कि नगरपालिका छोटीसादड़ी के वार्ड नंबर सात से कांग्रेस की सीमा उपाध्याय एवं वार्ड नंबर पांच से कांग्रेस के रमेश मीणा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। जानकारी अनुसार एक वार्ड में अधिकृत प्रत्याशी द्वारा नामांकन फार्म नहीं भरा गया और एक वार्ड में अधिकृत भाजपा प्रत्याशी द्वारा फॉर्म भरने में गलतियों के चलते नामांकन खारिज हो गया। नगरपालिका छोटीसादड़ी के 25 वार्ड में से 2 वार्ड में कांग्रेस की निर्विरोध जीत से कांग्रेस खेमे में खुशी है और कांग्रेस ने अपना खाता इन दोनों वार्ड में निविरोध निर्वाचित होने से खोल दिया है।