4599
views
views
छोटीसादड़ी। मेघवाल समाज विकास समिति की बैठक रविवार को निंबाहेड़ा रोड स्थित मेघवाल समाज कांपलेक्स पर मांगीलाल मेघवाल के मुख्य अतिथि तथा केशुराम मेघवाल,नायब तहसीलदार प्रभुलाल मेघवाल, घीसालाल मेघवाल के विशिष्ट अतिथि में आयोजित की गई। बैठक में सचिव लालचंद मेघवाल ने गत वर्षों का आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही मेघवाल समाज विकास समिति की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सहायक सचिव के पद पर सुरेश मेघवाल बागदरी तथा मुकेश कुमार मेघवाल गोमाना को प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया। बैठक में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों व नवीन सत्र में प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सभी अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी तथा समाज के लोग मौजूद रहे। मेघवाल समाज अध्यक्ष तुलसीराम मेघवाल ने आभार प्रकट किया।