views
छोटीसादड़ी। शहर में सड़क सुरक्षा के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान के दौरान विभिन्न चौराहों पर बिना हेलमेट बाइक चला रहे चालकों को गुलाब का फूल देकर ट्रैफिक नियम का पाठ पढ़ाया। सीआई मांगीलाल डांगी के नेतृत्व में पुलिस ने गोमाना चौराहा,कारुंडा चौराहा, नीमच रोड़ आदि जगहों पर पुलिस ने बिना हेलमेट लगाए बाइक से आ-जा रहे लोगों को रोका और उन्हें गुलाब का फूल दिया गया। इसके साथ ही पायल मोटर ड्राइविंग स्कूल के द्वारा शहर के विद्या निकेतन विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परिवहन अधिकारी चित्तौड़गढ़ जगदीश बैरवा रहे। अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक पीयूष कविया ने की। विशिष्ट अतिथि जिला परिवहन अधिकारी रमेश मीणा, पुलिस उपनिरीक्षक देवीलाल खटीक रहे। स्वागत उद्बोधन स्काउट गाइड सचिव छगनलाल उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत समाजसेवी घनश्याम माली, गोविंद मंगरोरा, काशीराम माली, ड्राइविंग स्कूल संचालक राजमल माली किया। कार्यक्रम में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बालक-बालिका को सड़क सुरक्षा और नियमों की जानकारी दी। और लाइसेंस बनवाने और बिना लाइसेंस वाहन नहीं चलाने की हिदायत दी गई। वहीं, जिला परिवहन अधिकारी और परिवहन विभाग प्रतापगढ़ वाहन उपनिरीक्षक तेजेंद्र सिंह द्वारा बच्चों से सड़क सुरक्षा सवाल पूछ कर उनको अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक पीयूष ने हेलमेट पहन कर बाइक चलाने के फायदे बताए। कहा कि अक्सर सिर में चोट लगने से घायल व्यक्ति की मौत हो जाती है। उन्होंने जागरूक करते हुए कहा गया कि सड़क पर चलते समय जरा सी चूक व लापरवाही आप, आपके परिवार व रिश्तेदारों को संकट में डाल सकती है। जागरूकता व सावधानी एक मात्र ऐसा विकल्प है जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करना हम सभी लोगों का दायित्व है। वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नही करें। चारपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट जरूर लगाएं। यह हादसे के समय बचाव में मदद करता है। वही, अधिकारियों द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश बैरागी ने अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान कांस्टेबल मनरूप, सुनील कुमार, आरएसी के विनोद कुमार सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।