views
छोटीसादड़ी। महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित किये जाने वाले आयोजनों व सदस्यता अभियान को लेकर शिवाय ग्रुप के सदस्यों की बैठक मंशापूर्ण महादेव मंदिर परिसर में आयोजित हुई। शिवाय ग्रुप के शिल्पन साहू ने बताया कि बैठक में आने वाली महाशिवरात्रि पर शांतिपूर्ण तरीके से महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन करने और नगर में अच्छी मिसाल व ऐतिहासिक कार्य करने के निर्णय लिए गए। वही, ग्रुप द्वारा सदस्यता अभियान 11 से 17 फ़रवरी तक चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। शिल्पन साहू ने बताया कि इस तिथि में युवा ग्रुप की सदस्यता ले सकते हैं। इस दौरान पंकज आंजना,अरविंद कुमावत,दीपेश राव,पंकज पूर्बिया,पवन साहू,नमन सोनी,मयूर सोनी,शैलेन्द्र शर्मा,मोहित राव,महेश कुमावत,सिद्धार्थ नलवाया,विकास शर्मा,पुष्पेन्द्र सिंह,जतिन आचार्य,अंकित खींची,रितिक सोनी, संस्कार दाहैमा,अक्षत सोलंकी,चिंटू दास,रोहित माली,करण प्रजापत,सुरेन्द्र सिंह,नागेश माली, मिहिम शर्मा,प्रीतेश खींची, रोहित लक्ष्यकार,जसवंत जणवा,संजय रेगर, पंकज शर्मा आदि मौजूद थे।