views
छोटीसादड़ी। मलावदा गांव के पारीक भवन में मांगीबाई वैष्णव व ग्रामवासी की ओर से चल रही सात दिवसीय भागवत कथा के चौथे दिन मंगलवार को बडे धूम-धाम के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। समाजसेवी रमेश पारीक ने बताया कि इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव की जीवंत झांकी प्रदर्शित की गई। जैसे ही कथा पंडाल में भगवान कृष्ण के जन्म स्वरूप को लेकर वासुदेव पहुंचे तो पूरा कथा पंडाल नंद के आनंद भयो.... जय कन्हैया लाल की जयकारों से गूंज उठा। भक्तजनों ने पुष्प वर्षा की। वहीं पर महिलाओं ने झूमते हुए मंगल गीत गाए। कथावाचक पंडित ओमप्रकाश वैष्णव ने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर पाप बढ़ता है धर्म की हानि होती है। तब भगवान का अवतार होता है। भगवान के धर्म गौ माता साधु संत की रक्षा करने के लिए चौबीस अवतार लिए। इस अवसर पर कथा में समुद्र मंथन वामन अवतार राम अवतार और कृष्ण अवतार की कथा का वर्णन किया गया। इस दौरान महुडिया, बरेखन, गोमाना, गागरोल, नाराणी, अचारी, सेमरडा, छोटीसादडी आदि गांवो से सैकड़ों श्रद्धालु कथा श्रवण करने पहुंच रहे हैं।