views
छोटीसादड़ी। शुक्रवार को ग्राम पंचायत धोलापानी, पटवार हल्का धोलापानी, पीएचसी धोलापानी, थाना धोलापानी एवं नरेगा कार्यों का एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मल्होत्रा द्वारा पीएचसी धोलापानी का निरीक्षण किया गया जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा की एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत लक्ष्य प्राप्त नहीं करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नोटिस देने के निर्देश दिए। इस दौरान विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल द्वारा क्षेत्र में आ रही पेयजल, बाउन्ड्री वॉल आदि समस्याओं का तत्काल निराकरण किया। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी धोलापानी डॉ जगदीप खराड़ी, बीपीएम अशोक बैरवा एवं अन्य स्टॉफ मौजूद रहे। उसके बाद मल्होत्रा ने ग्राम पंचायत धोलापानी एवं नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने नवाचार करते हुए विकास अधिकारी छोटीसादड़ी को निर्देश दिये कि मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी होते ही उसकी एक प्रति संबंधित पटवार हल्के के पटवारी को देना सुनिश्चित करें ताकि नामान्तरण में अनावश्यक देरी ना हो। निरीक्षण के दौरान सरपंच प्रतिनिधी बंशीलाल मीणा, पटवारी धर्मेन्द्र जाटव, ग्राम विकास अधिकारी शैलेन्द्र मैनारिया एवं अन्य स्टॉफ मौजूद रहे। वही, धोलापानी थाने का निरीक्षण किया गया जिसमें रिकॉर्ड व्यवस्थित पाया गया।