views
छोटीसादड़ी। राजकीय महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने "राजस्थानी भाषा का महत्त्व" विषय पर निबंध लेखन किया जिसमें छात्रा चेताली नागौरी ने प्रथम तथा अनुबंधना शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने राजस्थानी लोकगीत का गायन, राजस्थानी कविता एवं कहानी का पाठ भी किया। सहायक प्रोफेसर प्रवीण कुमार जोशी ने राजस्थानी को संवैधानिक मान्यता दिलाने की आवश्यकता को स्पष्ट किया। छात्र रोहित मीणा द्वारा राजस्थानी की विभिन्न बोलियों के उद्भव और सांस्कृतिक महत्त्व पर प्रकाश डाला गया। छात्रा रिया सुथार ने मातृभाषा मेवाड़ी के लुप्त होते विभिन्न शब्दों का परिचय देते हुए उनके प्रयोग किए जाने पर जोर देने की बात कही। छात्र दीपक मीणा ने राजस्थानी कविता 'बादळी' का पाठ किया। कार्यक्रम में कैलाश कुमावत, अक्षिता आंजना, अंजू मेघवाल, मोहनलाल मेघवाल आदि विद्यार्थी मौजूद रहे।