views
छोटीसादड़ी
छोटीसादड़ी। महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित किए जाने वाले आयोजनों को लेकर शिवाय ग्रुप के सदस्यों की बैठक मंशापूर्ण महादेव मंदिर परिसर में आयोजित हुई। शिवाय ग्रुप के शिल्पन साहू ने बताया कि बैठक में महाशिवरात्रि पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा 11 मार्च को गोविंदेश्वर महादेव मंदिर नीमच रोड से निकलेगी। विभिन्न तरह की झाकियां और उज्जैन की प्रसिद्ध कला आकर्षण का केंद्र रहेगी। बैठक में आने वाली महाशिवरात्रि पर शांतिपूर्ण तरीके से धार्मिक जुलूस व महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन करने और नगर में अच्छी मिसाल व ऐतिहासिक कार्य करने के निर्णय लिए गए। वही, ग्रुप द्वारा सदस्यता अभियान सम्पन्न हुआ। इस दौरान मोनू बन्ना, लोकेश पारीक, पंकज आंजना,अरविंद कुमावत, पंकज पूर्बिया,नमन सोनी,मयूर सोनी,शैलेन्द्र शर्मा,महेश कुमावत,सिद्धार्थ नलवाया पंकज शर्मा पुष्पेन्द्र सिंह,जतिन आचार्य,अंकित खींची,रितिक सोनी ,संस्कार दाहैमा,करन प्रजापत,मिहिर इंदौरा,सुरेन्द्र सिंह,नागेश माली, मिहिम शर्मा,रोहित लक्ष्यकार, प्रिंस शर्मा,रवि वैष्णव ,दीपेश साहू आदि मौजूद थे।