views
छोटीसादड़ी। राजस्थान कानूनगो संघ की प्रतापगढ़ शाखा ने बुधवार को जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल व प्रतापगढ़ एसडीएम श्यामसुंदर चेतीवाल को ज्ञापन सौंपा। जिला कलेक्टर ने 16 मार्च को आदेश जारी कर पटवारियों के कार्य बहिष्कार के कारण जिन पटवार मंडलो का काम बंद पड़ा है। उन पटवार मंडलो का चार्ज संबंधित भू अभिलेख निरिक्षक को देने के आदेश दिए थे। जिले के समस्त भूअभिलेख निरीक्षको ने रिक्त पटवार मंडलों के पटवारी का कार्य करने से मना कर दिया। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में पटवार संघ का आंदोलन चल रहा है। सभी पटवारियों ने अतिरिक्त पटवार मंडलो का कार्य बंद किया हुआ है। राजस्थान कानूनगो संघ पूरी तरह से पटवारियों के आंदोलन के समर्थन में है। भू अभिलेख निरीक्षक का पद पटवारी से उच्च स्तर का होने से पटवारी का कार्य करने से व कानूनगो संघ द्वारा पटवारियों के आंदोलन का नैतिक समर्थन करने से पटवारियों का कार्य करने से मना किया गया। पूर्व में भी राजस्व मंडल ने 2017 में इसी प्रकार का आदेश जारी कर भू अभिलेख निरीक्षक से पटवारी का काम करने का आदेश किया था जिसे पुनः वापस लिया गया। कानूनगो संघ ने बताया कि राज्य सरकार को इस प्रकार के तानाशाही आदेश जारी करने के बजाय पटवारियों की वाजिब मांगो पर बात कर उनका समाधान करना चाहिए। यदि कानूनगो संघ को इस प्रकार से मजबूर किया जाता है,तो भविष्य में हमे भी आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन देने में कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष दीपकराव मराठा, सभाध्यक्ष नवीनकुमार जैन , मंत्री रविंद्र भारद्वाज ,उपाध्यक्ष मुरारीलाल मीणा, संगठन मंत्री सत्तूराम मीणा, मिर्जाहमीद बेग, अम्बालाल मेघवाल,अभय कुमार डांगी,महेंद्र कुमार जैन,संदीप मेघवाल,कचरूलाल मालवीय,हरीश मीणा, हेमा चावला,शशिकला मीणा व जिले के कई भूअभिलेख निरीक्षक निरीक्षक मौजूद रहे।