2142
views
views
छोटीसादड़ी। कारुंडा पटवार क्षेत्र में फसल बीमा नाममात्र का मिलने के कारण किसानों द्वारा एसडीएम को शुक्रवार को ज्ञापन दिया जाएगा। किसानों ने बताया कि कारुंडा के किसानों को नाम मात्र का मुआवजा दिया है। अन्य गांवो में मुआवजा की अच्छी राशि दी गई है। जबकि कारूंडा में बरसात काफी कम हुई है। और बीमा कंपनियों को सरकार के मार्फत नुकसान का पुनः सर्वे करवाकर अधिक मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन देंगे।