2457
views
views
छोटीसादड़ी। उपखंड मुख्यालय के जयचंद मोहिल सामुदायिक अस्पताल में शुक्रवार को महावीर इंटरनेशनल केंद्र द्वारा 400 बेबी कीट दिए गए। शाखाध्यक्ष कांतिलाल दक ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल के इस स्थायी प्रोजेक्ट के अनुसार अभी तक केंद्र द्वारा 8800 बेबी कीट चिकित्सालय में दिए जा चुके है। यह बेबी कीट हाई जेनेरिक होने से शिशु बच्चा व बच्ची सुरक्षित रहता है। कार्यक्रम में केंद्र के गुणवंत लाल बंडी, राजमल मुरड़िया, अशोक सोनी, कैलाश गिरी गोस्वामी, राघव जायसवाल, शोभाग्य सिंह मेहता, राजेंद्र जैन, सुरेश जिंदल, लोकेश जायसवाल, डॉ विजय कुमार गर्ग, डॉ संजय गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं एएनएम सपना घोरपड़े आदि मौजूद थे।