views
छोटीसादड़ी। जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ विभाग की ओर से राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न बीमारियों की रोकथाम व जागरूकता शहर के गांधी चोराहे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं धोलापानी दरवाजा सहित विभिन्न चौराहों पर कठपुतली कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को संदेश दिया। कठपुतली के कलाकार दिलीप भाट व संतोष भाट ने बताया स्वास्थ विभाग व जिला चिकित्सालय की ओर से राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत छोटीसादड़ी शहर की चौपालो पर लोगो को तंबाकू, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, डायबिटीज, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, कोरोना की रोकथाम, सर्दी, जुखाम, खांसी होने या सांस लेने में दिक्कत होने पर डॉक्टर को जांच कराने के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही लोगों को कोरोना का टीका लगाने कोरोना के लक्षण, सर्दी, खांसी, गले में सांस लेने में दिक्कत हो,तो बार-बार साबुन से हाथ धोये व मास्क पहने, दो गज की दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई।