2730
views
views
छोटीसादड़ी। आनंदम गतिविधि की श्रृंखला में राजकीय महाविद्यालय के स्नातक प्रथम वर्ष के समूह संख्या द्वारा गांव गाडरियावास में पंचायत समिति सदस्य लचछु धोबी एवं ग्रामवासियों की मौजूदगी में विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण किया गया। आनंदम सह संयोजक प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों ने गांव के मुख्य स्थलों पर खड्डे खोद कर पौधे लगाए गए। इस दौरान ग्रुप लीडर रेखा नायक, किरण कुमावत, प्रियंका कुमावत, पूजा, ग्रामवासी जगन्नाथ कुमावत, जगन्नाथ डीडवानिया, देवीलाल, कमली बाई, सवली आदि मौजूद थे।