views
छोटीसादड़ी। राजकीय महाविद्यालय में रिक्त पड़े पदो को भरने की मांग को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज आयुक्त के नाम कॉलेज प्राचार्य व मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया। कॉलेज इकाई अध्यक्ष सूरज गुर्जर ने बताया कि महाविद्यालय में कुल 21 कर्मचारियों का स्टॉफ़ स्वीकृत है। उसमें से वर्तमान में 6 ही कर्मचारी कार्यरत है। इनमें से 2 सहायक कर्मचारी तथा एक प्राचार्य व तीन ही व्याख्याता कार्यरत है। इससे महाविद्यालय में पढ़ने वाले समस्त छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है। जल्द से जल्द विद्यार्थी परिषद की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद आगामी दिनों में उग्र आंदोलन करेगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के जिला कार्यसमिति महेश गुर्जर, खुशवंत सिंह, श्रवण जणवा, कारुंडा नगर मंत्री अंकित, अभिषेक, सुनील गुर्जर, विशाल जाट, नितिन गायरी, नीलू जणवा, हेमा जणवा, प्रियंका जणवा, पूजा जणवा आदि मौजूद थे।