प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - यात्रियों को मिलेगी ठंडे पानी की सुविधा, चेयरमैन ने वाटर कूलर का किया उद्घाटन
views
छोटीसादड़ी। शहर के महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर यात्रियों को ठंडे पेयजल की सुविधा के लिए वर्षो से बंद पड़े वाटर कूलर को जनसहयोग से पुनः चालू करवाया गया।भीषण गर्मी से यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए समाजसेवी संस्था द्वारा कुछ वर्ष पूर्व लगाया गया वाटर कूलर तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़ा हुआ था। जिसे पुर्व पार्षद नरेंद्र राव मराठा, समाजसेवी देवेन्द्र उपाध्याय,पार्षद प्रतिनिधि संजय शर्मा के सहयोग से दुरुस्त करवाकर मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष फ़ातेमा बोहरा,नगर पालिका ईओ अब्दुल वहीद ने वाटर कूलर का लोकार्पण किया। नरेंद्र राव मराठा ने बताया कि वाटर कूलर शुरू होने के बस में सफर करने आने जाने वाले यात्रियों को पीने के लिए ठंडे पानी की सुविधा मिलेंगी। इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि मुस्तफा बोहरा, राजेन्द्र इंदौरा, मुकेश यादव, दिनेश मेनारिया आदि मौजूद रहे।