1575
views
views
छोटीसादड़ी। प्रतापगढ़-छोटीसादड़ी विद्युत लाइन पर बिजली पोलों का मॉडिफिकेशन कार्य किए जाने के चलते, नगर के निम्बाहेडा रोड के पेच एरिया में स्थित 132 केवी जीएसएस प्रसारण केंद्र से निकलने वाली 33 केवी फीडर रामदेवजी,बरवाड़ा ,धामनिया ,गणेशपुरा जीएसएस की बिजली आवश्यकतानुसार कटौती की जा सकती है। प्रसारण केंद्र के सहायक अभियंता अनिल कुमार बेरवा ने बताया कि यह कटौती बुधवार और गुरुवार को सुबह 9 बजे से शाम को 6बजे तक आंशिक कटौती की जा सकती है।