views
भंवरलाल खांगड़ी
सीधा सवाल।सांडेराव। निकटवर्ती खिमाडा कोसेलाव के बीच दो मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर में 3 जने घायल एक हालत गंभीर।साण्डेराव पुलिस थाना क्षेत्र के खिमाडा गांव के निकट कोसेलाव रोड पर देर शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई जिसमें 3 जने घायल हो गये एक की हालत गंभीर है।जानकारी के अनुसार खिमाडा प्याऊ से कोसेलाव रोड पर दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक मोटरसाइकिल के परखच्चे उड गये, हादसे में तीन जने घायल हो गये। राहगीरों ने घायलों को कोसेलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ईलाज के लिए ले जाया गया। सूचना मिलते ही साण्डेराव पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल हंसाराम मौके पर पहुंचे घटनास्थल का जायजा लिया।हादसे में एक जने कि हालत नाजुक होने से सुमेरपुर अस्पताल रैफर किया गया।घायल खिमाडा व बांगडी गाँव के निवासी है।