views
छोटीसादड़ी। बीसीएमओ कार्यालय पर विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया। जिसमें एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ जगदीप खराडी, डॉ संजय गुप्ता,डॉ शिवनारायण पाटीदार,डॉ राहुल मीणा ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टीबी फ्री अभियान मिन 2025 अन्तर्गत टी.बी. फ्री भारत करने पर विस्तार से जानकारी दी। चिकित्सकों ने इस गंभीर बीमारी से बचने के उपाय व इस बीमारी से ग्रस्त लोगों को कैसे सावधानियां बरतनी है। इसके बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ ललीत पाटीदार ने बताया कि विश्व टीबी डे का आयोजन कर लोगों को इस गंभीर बीमारी से कैसे बचा जा सकता है। संगोष्ठी के माध्यम से जागरूता अभियान चलाया गया। इस दौरान बीपीएम अशोक बैरवा, एसटीएस मुकेश कुमार सुथार, एसटीएलएस जितेन्द्र कुमार पाटीदार, लेखाकार एनएचएम मोहम्मद फारूख,एमपीडब्ल्यु शान्तिलाल कुमावत एलटी भगवती पाटीदार आदि मौजूद थे।