चित्तौड़गढ़ / निम्बाहेड़ा - बैंक रॉबरी में दहशत के वो 12 मिनिट, तमंचों पर लोगों को धमकाते दिखे बदमाश
views
चित्तौड़गढ़। जिले के निम्बाहेड़ा में स्थित एक्सिस बैंक में गत दिनों हुई 33 लाख 77 हजार की डकैती के मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। अब पुलिस ने बैंक में हुए घटनाक्रम के वीडियो भी जारी कर दिए हैं। इन वीडियो में बदमाश पिस्तौल के जरिए बैंककर्मियों व ग्राहकों को धमकाते हुए एवं मारपीट करते दिख रहे हैं। पुलिस ने यह वीडियो जारी कर बदमाशों को पकड़वाने के लिए आम जनता से अपील की है, जिससे कि इस वारदात का खुलासा हो सके और बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सके।
जानकारी में सामने आया है कि गत शनिवार को अपराधी दो बिना नंबर की मोटरसाइकिल होंडा सीबी हॉरनेट 160 आर रंग मेट एक्सिस ग्रे मैटेलिक एवं पल्सर काले रंग की नीली पट्टी वाली पर सवार होकर आए थे जो चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में उदयपुर मुख्य मार्ग पर स्थित एक्सिस बैंक में खाता खुलवाने के बहाने से घुसे और डकैती की घटना को अंजाम दिया। पांच ही बदमाश पिस्तौल लेकर आए थे और एक बैंककर्मी को घायल कर यहां से 33 लाख से ज्यादा की नकदी लूट कर ले गए। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आईजी उदयपुर, पुलिस अधीक्षक आदि ने मौके का निरीक्षण किया है और वारदात के खुलासे के निर्देश दिए हैं। अब चित्तौड़गढ़ पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया है जो बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पहले पुलिस की ओर से बैंक के बाहर के वीडियो जारी किए गए थे। वहीं अब पुलिस ने बैंक के भीतर हुए घटनाक्रम के वीडियो भी जारी कर दिए गए हैं। पुलिस का इन वीडियो को जारी करने के पीछे उद्देश्य है कि वारदात में लिप्त बदमाशों की पहचान हो सके और उनकी गिरफ्तारी हो। वहीं बैंक के जो वीडियो सामने आए हैं उसमें बदमाश डकैती के दौरान बैंक के ग्राहकों को और कर्मचारियों को धमकाते हुए दिख रहे हैं। एक वीडियो में बदमाश पिस्तौल की नोंक पर सभी को धमकाते हुए एक कोने में एकत्रित कर रहे हैं। डरे सहमे लोग एक कोने में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक वीडियो में बदमाश बैंक कैशियर को धमका रहा हैं। बिना किसी डर के बदमाश इस वारदात को करते हुए देखे गए हैं साथ ही बाहर की और जो कैमरे लगे हैं, उसमें जाते समय बदमाशों में भी किसी प्रकार की भगदड़ देखने को नहीं मिली है। बदमाश धीरे-धीरे से ही बैंक से निकले और बाइक तक पहुंचे हैं। इधर, पुलिस ने बैंक के भीतर के वीडियो जारी करते हुए बदमाशों की पहचान करने की अपील की है। जिले के अलावा आस-पास के अन्य जिलों में रहने वाले लोगों से भी की है, जिससे कि बदमाशों की पहचान की जा सके इन्हें गिरफ्तार किया जा सके।