3423
views
views
छोटीसादड़ी। कोरोना महामारी का संक्रमण छोटीसादड़ी क्षेत्र में सभी ओर तेज गति से फैलने के कारण एवं मण्डी व्यापारीयों की मांग पर प्रशासक एवं एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा द्वारा 10 मई तक मण्डी का कार्य व्यवसाय बंद रखने का निर्णय लिया गया। किसान अपनी कृषि उपज 10 मई तक कृषि उपज मण्डी छोटीसादडी़ में विक्रय के लिए नही लावे।