5145
views
views
छोटीसादड़ी। कृषि उपज मंडी में मंगलवार को विभिन्न जिंसो के भाव प्रति क्विटल इस प्रकार हैं। अनाज गेहु 1700-1980, मक्का 1400-1420, जो 1800, सोयाबीन 5000-6650, सरसो 5500, मैथी 6000, चना 4601-4786, लसन 2551-6350, धनिया 5200
कृषि मंडी में माल विक्रय करने के लिए आने वाले किसानो को एक दिन पूर्व अपना पंजीयन टेलिफोन नं. 01473-262446 या 8005782284 पर कराना होगा। पंजीयन प्रात :10 बजे से 1 बजे तक किया जावेगा। मण्डी में किसानों को प्रात : 6 बजे से 10 बजे तक प्रवेश दिया जावेगा। सभी को कोविड नियमों की पालना करनी होगी तथा मास्क लगाकर आना होगा।