views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। उपखण्ड क्षेत्र में बुधवार को तीन हजार से ज्यादा का वैक्सिनेशन किया गया। इसके बावजूद कई लोग निराश लौटे। विशेष तौर पर नगरपालिका क्षेत्र में ज्यादा भीड़ देखी गई। ऐसे में गांवों के साथ ही शहरी क्षेत्र में वैक्सिनेशन की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
जानकारी में सामने आया कि निम्बाहेड़ा उपखण्ड क्षेत्र ने वैक्सिनेशन को लेकर भीड़ देखने को मिली। यहां शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 18-44 के टीकाकरण के लिए धूप में कतारे में आमजन को खड़ा रहना पड़ा। निंबाहेड़ा उपखंड में कोविड 19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए चल रहे वैक्सिन कार्यक्रम बुधवार को चला। उपखण्ड के कई चिकित्सालय में वैक्सिनेशन हुवा। वहीं एक ही दिन में रिकॉर्ड 3369 लोगों को कोरोना से सुरक्षा को लेकर वैक्सिन लगी। जिला प्रशासन की और से बुधवार को निंबाहेड़ा के उपजिला अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इशक्काबाद व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिनोता, कनेरा, अरनोदा, केली, बाड़ी, मंडलाचारण, सतखंडा एवं लसड़ावन स्वास्थ्य केन्द्रों पर 18-44 आयुवर्ग की 200-200 वैक्सिन का प्लान बुधवार को जारी किया गया। सभी बूथों पर शत प्रतिशत वैक्सिन लगी। इशक्काबाद स्वास्थ्य केन्द्र पर 200 के मुकाबले अतिरिक्त प्लान लेकर 227 वैक्सिन लगाई। इसके बावजूद केंद्र पर आए कई लोग वंचित रहे। निंबाहेड़ा शहर के दोनों केन्द्रों पर वैक्सिन ऊंट के मूंह में जीरा साबित हुई। दोनों केन्द्रों पर सुबह 5 बजे से ही युवक व युवतियों ने कतार में खड़े होना शुरू कर दिया। सुबह 9 बजे तक तो 200 वैक्सिन के मुकाबले उपजिला अस्पताल पर 300 व इशक्काबाद शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 400 से अधिक लोग कतारों में आकर खड़े हो गए। वैक्सिन कम होने और संख्या अधिक कारण सोशल डिस्टेन्सिंग की भी धज्जियां उड़ी। दोनों केन्द्रों पर 200 वैक्सिन के मुकाबले खड़े अतिरिक्त लोगों को घंटों इंतजार के बाद निराश होकर लौटना पड़ा। इधर, चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उप कारागृह निंबाहेड़ा में 18-44 आयु वर्ग के 66 बंदियों का वैक्सिनेशन हुवा। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील तेली ने बताया कि ब्लॉक कार्यालय की रिर्जव टीम द्वारा उप जेल निंबाहेड़ा में टीकाकरण किया गया।
सर्वाधिक वैक्सिनेशन करवा कर कायम किया रिकॉर्ड
निम्बाहेड़ा उपखण्ड अधिकारी चन्द्रशेखर भण्डारी ने बताया कि टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत निम्बाहेड़ा में एक दिन में सर्वाधिक व्यक्तियों का टीकाकरण करवा कर रिकॉर्ड कायम किया गया। 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए भी निशुल्क वैक्सिनेशन लगाने की अनुमति के उपरान्त आज निम्बाहेड़ा में 3369 व्यक्तियों का टीकारण किया गया जो एक दिन में सर्वाधिक है। जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ के निर्देशानुसार मुस्लिम समाज में जागरूकता की कमी को देखते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लिए पृथक शिविर का आयोजन किया गया। निम्बाहेड़ा में स्थित औद्योगिक संस्थानों द्वारा भी अपने कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा रहा है। भण्डारी ने बताया की टीकाकरण कार्य में वांछित प्रगति नहीं आने पर उपखण्ड प्रशासन ने माईक्रो लेवल पर प्लानिंग करते हुए प्रभावी कार्य योजना तैयार की तथा विभिन्न समूह एवं वार्ड को चिन्हित किया गया। जहां टीकाकरण में वांछित प्रगति नहीं आ रही थी वहां गहनता से सर्वे करा चिन्हित किये गये समूह एवं क्षेत्र में अधिकाधिक टीकाकरण के प्रयास किये गये। भण्डारी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीका लगवाना अति आवश्यक है। आगामी दिवस में इस संख्या को और अधिक बढाने का प्रयास किया जाएगा। टीके से वंचित 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों की सूची वार्ड कमेटियों द्वारा बनाई जा रही है। उनसे व्यक्तिगत सम्पर्क किये जाकर टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जाएगा। कम प्रगति वाले क्षेत्रों एवं समुहों में मोहल्लेवार व वार्ड वार टीकाकरण की प्लानिंग पर भी विचार किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी दिनों में कृषि उपज मण्डी समिति निम्बाहेड़ा में भी टीकाकरण शिविर प्रस्तावित किया गया है।