views
कसाब को मौत की सजा का ऐलानः 26 नवंबर 2008, जब पाकिस्तान से आए जैश-ए- मुहम्मद के 10 आतंकियों ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में करीब तीन दिनों तक खून की होली खेली। शिवाजी टर्मिनल, होटल ताज, ओबेराय ट्राइडेंट होटल और नरीमन हाउस में इन आतंकियों ने लाशों के ढेर लगा दिये।
तीन दिनों बाद जब इन आतंकियों के खिलाफ शुरू किया गया ऑपरेशन खत्म हुआ तो शहीद तुकाराम ओम्बले और 14 अन्य पुलिसकर्मियों के साथ 166 लोगों की मौत हो चुकी थी। हमला करने वाले दस आतंकियों में से 9 को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। सिर्फ एक आतंकी जिंदा पकड़ा गया- अजमल कसाब।
यह वही अजमल कसाब था जिसने एक और आतंकी के साथ छत्रपति शिवाजी रेलवे टर्मिनल पर हमला किया था। दोनों हमलावरों ने एके47 से 15 मिनट की गोलीबारी में 52 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी।
पाकिस्तान के रहने वाले इस खौफनाक आतंकी को विशेष अदालत ने 6 मई 2010 को फांसी की सजा सुनाई। 5 नवंबर 2012 को राष्ट्रपति ने उसकी दया याचिका खारिज की और 21 नवंबर 2012 को सुबह साढ़े सात बजे इस आतंकी को फांसी दी गई।
अन्य अहम घटनाएंः
1944ः पुणे के आगा खान पैलेस से गांधीजी रिहा, यह उनके जीवन की आखिरी जेलयात्रा थी।
1953ः पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर का जन्म।
1964ः भारत के सुप्रसिद्ध तैराक खजान सिंह का जन्म।
1946ः विधिवेत्ता और गांधीजी के विश्वस्त सहयोगी भूलाभाई देसाई का निधन।