views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में शनिवार को कई क्षेत्रों बरसात हुई है। इस बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं जिले में दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से हादसे होने की बात भी सामने आई है। भदेसर थाना इलाके ने आकाशीय बिजली गिरने से शिक्षक की मौत हो गई। वहीं निकुंभ के उंठेल गांव में भी भैंसों की मौत हो गई।
जानकारी में सामने आया कि शनिवार को सुबह से ही तेज उमस थी। वहीं शाम को मौसम पलटा और तेज हवाओं के साथ बरसात हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी हुई। इसमें एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि सुखवाड़ा ग्राम पंचायत के हसमत गंज निवासी शोभालाल (37) पुत्र भूरालाल धाकड़ डेलवास स्कूल में शिक्षक है तथा शनिवार शाम को अपने खेत से गाय-भैंसों के लिए घास काट कर वापस घर लौट रहा था। अचानक बरसात हो जाने के कारण वह खेत पर ही रुक गया। इस दौरान बिजली गिरने से उसकी मृत्यु हो गई। इसके एक पुत्र और एक पुत्री है।