views
सीधा सवाल। चितौड़गढ़। जिले के भदेसर थाना इलाके में आने वाले आसावरामाताजी में बीती रात को बाइक की टक्कर से एक 9 साल की बालिका की मौत हो गई। बालिका के शव का रविवार को जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया है। इस दौरान परिजनों ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग करते हुवे आरोप भी लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी में सामने आया कि भदेसर थाना इलाके के आसावरामाताजी गांव में रहने वाली वंदना (09) पुत्री शौकीन सुथार शनिवार रात को अपने घर के बाहर शौच के लिए गई हुई थी। इसी दौरान भदेसर की ओर से झरेलिया निवासी दिनेश पुत्र गोटू लाल गायरी शराब के नशे में तेज रफ्तार से बाइक चलाता हुआ आया। यहां वंदना को टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से बालिका बुरी तरह घायल हो गई। टक्कर मारते ही आरोपी खुद नीचे गिर गया। वहीं, काफी देर तक बालिका के घायल पड़े रहने की जानकारी किसी को नहीं हुई। जब आसपास के लोग आए तो पता चला कि वंदना घायल पड़ी हुई है। लोगों ने उसके परिजनों को भी इस बात की सूचना दी। उसके बाद परिवार जन वंदना को भदेसर हॉस्पिटल लेकर गए, जहां से उसे चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
भदेसर थाने के एएसआई गोविंदसिंह ने बताया कि शव का रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। इधर, मृतक बालिका के चाचा गिरधारी लाल सुथार ने आरोप लगाया कि घटना के बाद बाइक चालक दिनेश खुद भी बाइक से नीचे गिर गया और घायल हो गया। शराब के नशे में होने के कारण वो खुद उठ नहीं पाया। उसने अपने दोस्तों को मौके पर बुला लिया। जिसके बाद उसके दोस्त मौके पर आए और दिनेश को हॉस्पिटल लेकर गए। आसपास के लोग भी मौके पर आ गए थे। ग्रामीणों का कहना है कि दिनेश के दोस्त बालिका को वहीं छोड़ कर चले गए। वहीं, कुछ ग्रामीण विद्या के परिवारजनों का इंतजार करने लगे जबकि कुछ ग्रामीण दिनेश का पीछा करते हुए हॉस्पिटल पहुंचे। यहीं पर बाइक सवार आरोपी का नाम पता चला। वंदना के पिता शौकीन पुत्र भैरूलाल सुथार ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।