7602
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। निंबाहेड़ा। उपखंड के रानीखेड़ा में युवा व्यापारी द्वारा गुरूवार को दिन में कीटनाशक दवा का सेवन कर लेने से ईलाज के दौरान चित्तौडगढ जिला चिकित्सालय में युवक की मौत हो गई। सदर थाना सहायक उप निरीक्षक अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि सदर थानान्तर्गत ग्राम रानीखेडा निवासी 45 वर्षिय ओकार लाल पुत्र रामेश्वर लाल जागेटीया जो कि कृषि उपज मण्डी में व्यापार करता है और जिसने कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। जिसे परिजनो द्वारा निम्बाहेडा जिला चिकित्सालय में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार उपरांत हालत गम्भीर होने से चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया। जहां ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। परिजनो की उपस्थिति में शव का पोस्टमोर्टम करवाकर शव परिजनो को सोंप दिया। उक्त आशय की रिपोर्ट मृतक के बडे भाई द्वारा सदर थाने में प्रस्तुत की गई जिस पर अनुसंधान जारी है। सुत्रो से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक मण्डी का कारोबार करता था और कारोबार में अधिक नुकसान होने की वजह से वह तनाव में था और इसी वजह से कीटनाशक सेवन उसके द्वारा किया गया होगा। पुलिस हर पहलु से अनुसंधान कर रही है।