views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के बूंदी रोड़ स्थित रामदेवरा के पीछे एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत का मामला सामने आया है। किसी शिकारी ने मोर पर हमला किया है। मोर के शरीर में हुए निशान से गोली लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम, थाना कोतवाली की टीम और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। मोर को हॉस्पिटल ले गए तब तक मौत हो चुकी थी। अब पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार बूंदी रोड़ के पास बने रामदेवरा के पीछे मालियों की बाड़ी में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या हो चुकी है। किसी ने मोर का शिकार किया है। लेकिन कोई उठा कर ले जाता, उससे पहले ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। तब तक मोर की सांस चल रही थी, लेकिन हॉस्पिटल ले जाते समय मोर की मौत हो गई। यह खबर सुनते ही थाना कोतवाली से थानाधिकारी मोतीराम सारण मय जाब्ता, वन विभाग की टीम, बजरंग दल जिला अध्यक्ष अमृत माली और अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। मोर के शरीर पर लगे निशान से गोली लगने का अंदाजा लगाया जा रहा है। डीएफओ विजयशंकर पांडे ने बताया कि अब शिकारी कौन था, यह जांच का विषय है। जैसे ही पता लगेगा, उसके खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल में मोर का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उसके बाद राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। इधर, ग्रामीणों ने बताया कि दो साल पहले भी आए दिन यहां मोर का शिकार हुआ करता था। लेकिन ज्ञापन सौंपने के बाद पुलिस और वन विभाग की ओर से भी सख्ती बढ़ा दी गई थी, इसलिए दो सालों में फायरिंग की आवाज नहीं आई। लेकिन अभी कुछ दिनों से लगातार फायरिंग की आवाज हो रही है।