views
चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के 220 गांव और भदेसर पंचायत समिति के 45 गाँव योजना में शामिल होंगे।50 वर्षो तक पानी की किल्लत दूर होगी।
सीधा सवाल।चित्तौड़गढ़।अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के प्रयासों से जल जीवन मिशन के अंर्तगत चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र 265 गांवों, ढाणी, मंजरा व चितौड़गढ़ नगरपरिषद के सम्पूर्ण क्षेत्र व निंबाहेड़ा 66 गांव के लिए हर घर कनेक्शन के लिए 1003 करोड़ की राशि के टेंडर दशहरे पूर्व जारी हो जायेगे।
प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर गोयल के अनुसार दशहरे पूर्व तक टेंडर प्रक्रिया शूरू हो जायेगी जिसके लिए 1003 करोड़ की लागत आएगी, इसके लिए स्कीम अतिरिक्त मुख्य अभियंता उदयपुर से जयपुर पहुंच चुकी है।मेजर प्रोजेक्ट के तहत हर घर नल कनेक्शन दिए जायेगे।
चित्तौड़गढ़ को मेडिकल कॉलेज की सौगात के बाद राज्य सरकार ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के 220 गांव और भदेसर पंचायत समिति के 45 गांव व नगर परिषद क्षेत्र चंबल परियोजना से जुड़ेंगे। अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड सुरेंद्र सिंह जाड़ावत लंबे समय से विधानसभा क्षेत्र तक चंबल परियोजना से पानी लाने के प्रयासों में लगे हुए थे। प्रोजेक्ट के टेंडर जारी होते ही चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में गंगा रूपी पानी की बहार बहेगी।जिससे आगामी 50 वर्षो तक पानी की किल्लत दूर होगी।