views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखण्ड क्षेत्र की पीली खेडा ग्राम पंचायत के अखेपुर गांव में मंगलवार दोपहर को खेत मे कृषि का कार्य करते समय विधुत लाइन टूट कर एक युवक के ऊपर गिर जाने से युवक बुरी तरह झुलस कर गंभीर घायल हो जाने से युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजन मुकेश मीणा व पड़ोसी देवीलाल मीणा ने बताया कि भेरूलाल पुत्र नन्दलाल मीणा निवासी अखेपुर व शंकर पुत्र भेरूलाल मीणा निवासी अखेपुर दोपहर को अपने खेत मे कृषि का कार्य कर रहे थे कि अचानक खेत के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से एक तार टूट कर भेरू लाल मीणा के ऊपर आ गिरा। पास में ही कार्य कर रहे शंकर की नजर अपने पिता पर पड़ने पर उसने लकड़ी की सहायता से बिजली के तार को हटा आस पास कार्य कर रहे ग्रामीणों को सूचना दी। जिस पर मौके पर जमा ग्रामीण 108 एम्बुलेंस की सहायता से भेरूलाल की जयचंद मोहिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटीसादड़ी लाए जहां चिकित्सकों ने भेरू लाल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर धोलापानी पुलिस भी चिकित्सालय पहुंची। जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपर्द किया गया।